?? ?????? ??? ??????, ??? ????

दो पक्षों में मारपीट, चार घायल बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के अटका गांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गये़ घायलों का प्राथमिक उपचार बगोदर अस्पताल में कराया गया, वहीं बेहतर इलाज के लिए घायल दो महिला को रांची भेज दिया गया है़ दोनों पक्षों ने मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:24 PM

दो पक्षों में मारपीट, चार घायल बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के अटका गांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गये़ घायलों का प्राथमिक उपचार बगोदर अस्पताल में कराया गया, वहीं बेहतर इलाज के लिए घायल दो महिला को रांची भेज दिया गया है़ दोनों पक्षों ने मामले को लेकर बगोदर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. एक पक्ष से हेमिया देवी (पति कारू नायक) ने आवेदन में कहा है कि आज सुबह सात बजे छेदी साव, शनिचर साव, टिंकु साव, सुखदेव साव, किशुन साव व अन्य ने गाली-गलौज और मारपीट की है. वहीं दूसरे पक्ष के छेदी साव ने आवेदन देकर कहा है कि सुबह सात बजे मेरी पत्नी व मां घर के सामने खडी थी़ इसी बीच कारू साव व उसकी पत्नी रूपलाल साव, विनोद साव, रंजीत साव (सभी ग्राम अटका) ने मारपीट की. इस घटना में ननकी देवी (पति भातू साव), गीता देवी (पति छेदी साव) को इलाज के रांची भेज दिया गया़ वहीं हेमिया देवी व रंजीत साव का उपचार बगोदर अस्पताल में कराया गया़.

Next Article

Exit mobile version