?????? ????? ?? ?????? ??? ???? ????

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी माले राजधनवार. जिप क्षेत्र संख्या 16 के माले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को गांधी चौक स्थित मुंशी महतो के आवास पर हुई. अध्यक्षता सुरेश यादव व संचालन शंकर दास ने की. बैठक में अंबाटांड़, पांडेयडीह, धनवार, पचरूखी, भलुटांड़ व पड़रिया पंचायत के वार्ड से बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:40 PM

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी माले राजधनवार. जिप क्षेत्र संख्या 16 के माले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को गांधी चौक स्थित मुंशी महतो के आवास पर हुई. अध्यक्षता सुरेश यादव व संचालन शंकर दास ने की. बैठक में अंबाटांड़, पांडेयडीह, धनवार, पचरूखी, भलुटांड़ व पड़रिया पंचायत के वार्ड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य रूप से पंचायत चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. मुख्य वक्ता नेता विनय कुमार संथालिया ने कहा कि 365 दिन 24 घंटे जनता के लिए संघर्षशील उम्मीदवारों को इस चुनाव में जीत दिलाने की जरूरत है, ताकि पंचायतों को जनता के संघर्ष के मंच के रूप में बदला जा सके. उन्होंने जात-पात के सहारे चुनाव में आने वालों को नकारने की नसीहत देते हुए कहा कि जो जनता के सवालों का जवाब नहीं दे सकते, उन्हें करारा जवाब दिये जाने की जरूरत है. लोगों ने संघर्षशील तथा जनता व जमीन से जुड़े लोगों को जीताने का संकल्प लिया. बैठक में मीनू संथालिया, यशोदा देवी, कांग्रेस यादव, सुबोध साव, शंकर पासवान, रिसू साव, नीतेश कुमार, रोहित कुमार, तजमुल अंसारी, राजकुमारी सिंह, सुरेश दास, मुकेश शर्मा, प्रभु दास आदि बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version