?????????? ?? ???? ????????, ????? ??? ??? ???? ?? ????

पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण, मतदान में भाग लेने की अपीलचित्र परिचय-16.कागजात निरीक्षण करते पर्यवेक्षकबेंगाबाद.चित्रस्तरीय पंचायत चुनाव को ले हो रहे नामांकन के क्रम में शनिवार को चुनाव पर्यवेक्षक भवानी प्रसाद लाल दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने अबतक कराये गये मुखिया पद व वार्ड सदस्य पद के कागजात के रख-रखाव की जांच- पड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:56 PM

पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण, मतदान में भाग लेने की अपीलचित्र परिचय-16.कागजात निरीक्षण करते पर्यवेक्षकबेंगाबाद.चित्रस्तरीय पंचायत चुनाव को ले हो रहे नामांकन के क्रम में शनिवार को चुनाव पर्यवेक्षक भवानी प्रसाद लाल दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने अबतक कराये गये मुखिया पद व वार्ड सदस्य पद के कागजात के रख-रखाव की जांच- पड़ताल की और बीडीओ व सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रखंड में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी बेहतर है. कहा कि पंचायत और प्रखंड के विकास में पंचायत चुनाव विकास की पहली सीढ़ी है. बेहतर प्रतिनिधि ही बेहतर विकास कर सकते हैं. उन्होंने जनता से पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की. इस दौरान सीओ शंभु राम, बीडीओ रंजीता टोप्पो, एएसआई जेपीएन सिन्हा, सुनील कुमार संत, हासिम हुसैन, विजय वर्णवाल, नकुल रविदास, पदमाकर पांडेय, सरफराज अहमद आदि समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version