?????? ? ????? ????? ?? ?? ??????????? ?? ?????? ?? ????

मुखिया व वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों के कागजात की जांच चित्र परिचय-25. अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी गांडेय/ जमुआप्रतिनिधि. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन के बाद शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर में मुखिया व वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों के कागजात की जांच की गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:56 PM

मुखिया व वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों के कागजात की जांच चित्र परिचय-25. अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी गांडेय/ जमुआप्रतिनिधि. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन के बाद शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर में मुखिया व वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों के कागजात की जांच की गयी. इस क्रम में मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी रामा रविदास, वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार समेत प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तरुण कुमार, प्रभात कुमार, सीआई जयदेव राय समेत कई कर्मी सक्रिय रहे. विदित हो कि प्रखंड में मुखिया पद के लिये 241 व वार्ड सदस्य पद के लिये 727 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिये नामांंकित 370 अभ्यर्थियों के कागजातों की निर्वाची पदाधिकारी अलोक बरण केशरी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिनोद कुमार ,अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ,राजू रजक जांच की. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिये 1107 अभ्यर्थियों के कागजातों की निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तेज कुमार हस्सा सहायक निर्वाची पदाधिकारी रबिशंकर पासवान, जयप्रकाश शर्मा, रूपलाल महतो आदि मोजूद थे. इधर जमुआ प्रखंड में पर्यवेक्षक हरी कुमार केशरी ने मुखिया एवं वार्ड सदस्यों की नामांकन पत्रों की जांच का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version