??????? ??? ????? ???? ???
कव्वाली में रातभर झूमे लोगफोटो संख्या : 41 हीरोडीह. जमुआ प्रखंड अंतर्गत कसियोटोल में बाबा मिल्लत हजरत के उर्स मुबारक पर उर्स कमेटी की ओर कव्वाली का आयोजन किया गया. इस दौरान मशहूर कव्वाल तसलीम आरिफ व उनके साथियों ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश कर लोगों को रातभर झूमने पर विवश कर […]
कव्वाली में रातभर झूमे लोगफोटो संख्या : 41 हीरोडीह. जमुआ प्रखंड अंतर्गत कसियोटोल में बाबा मिल्लत हजरत के उर्स मुबारक पर उर्स कमेटी की ओर कव्वाली का आयोजन किया गया. इस दौरान मशहूर कव्वाल तसलीम आरिफ व उनके साथियों ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश कर लोगों को रातभर झूमने पर विवश कर दिया. जर्रा जर्रा तेरी मौला, तेरी हसरत पे कुर्बान सरीखे नातिया कलाम पढ़ कर कव्वालों ने श्रोताओं को खूब झुमाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य कैलाश वर्मा, महमूद आलम, मुसलिम अंसारी, असगर अंसारी, सरफराज आदि उपस्थित थे.