??? ??? ???? ?? ???? ????, ?? ????

वैन में ट्रक ने मारी ठोकर, दो घायलवैन में लदे 100 मुर्गे मरे, बोकारो के नावाडीह से निमियाघाट जा रहा था वैनसड़क के किनारे धक्का मारकर फरार हुआ ट्रकडुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी के समीप शनिवार को जीटी रोड पर मुर्गा लदा पिकअप वैन पलटने से चालक-खलासी घायल हो गये और करीब एक सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:13 PM

वैन में ट्रक ने मारी ठोकर, दो घायलवैन में लदे 100 मुर्गे मरे, बोकारो के नावाडीह से निमियाघाट जा रहा था वैनसड़क के किनारे धक्का मारकर फरार हुआ ट्रकडुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी के समीप शनिवार को जीटी रोड पर मुर्गा लदा पिकअप वैन पलटने से चालक-खलासी घायल हो गये और करीब एक सौ मुर्गे मर गये. बोकारो जिला के नावाडीह से मुर्गा लाद कर पिकअप वैन (जेएच 10ए क्यू 7647) निमियाघाट थाना के प्रतापपुर जा रहा था. वैन रांगामाटी के समीप सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने वैन को टक्कर मार कर फरार हो गया. इस हादसे में वैन पलट गया, जिसमें चालक चंद्रिका साव व खलासी संतोष साव (दोनों केंदुआडीह निवासी) घायल हो गये. दोनों घायलों का एक निजी क्लिनिक में इलाज किया गया.

Next Article

Exit mobile version