????? ?? ??? ??????? ????? ?? ??? ???? ??????? ?? ????? ???? ?? ????

पूर्व की तरह केरोसिन वितरण के लिए ठेला वेंडरों को आवंटन देने की मांग चित्र परिचय : 35 – डीसी को ज्ञापन सौंपने जाते ठेला वेंडरगिरिडीह. ठेला वेंडरों को पूर्व की तरह केरोसिन वितरण के लिए आवंटन देने की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

पूर्व की तरह केरोसिन वितरण के लिए ठेला वेंडरों को आवंटन देने की मांग चित्र परिचय : 35 – डीसी को ज्ञापन सौंपने जाते ठेला वेंडरगिरिडीह. ठेला वेंडरों को पूर्व की तरह केरोसिन वितरण के लिए आवंटन देने की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उक्त मांग के आलोक में त्वरित कदम उठाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जदयू जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल कर रहे थे. मौके पर मिथिलेश प्रसाद, दिलीप कुमार सूंडी, सीताराम साह, प्रकाश प्रसाद, राजेश कुमार, रामधनी प्रसाद साहू आदि मौजूद थे. उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि ठेला वेंडरों को पूर्व में प्रतिमाह एक हजार लीटर केरोसिन आवंटित किया जाता था. इसे माह के विभिन्न दिनों में निर्धारित स्थान पर उपभोक्ता के बीच वितरित भी किया जाता था. परंतु अक्टूबर माह से आवंटन काफी कम कर दिया गया है. इससे वितरण के साथ परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतें आ रही है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से पूर्व की भांति केरोसिन आवंटित करने की मांग की है ताकि ठेला वेंडरों को कोई परेशानी न हो.

Next Article

Exit mobile version