?????? ?? ???????? ?? ???? ??????
बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूकजमुआ. गांधी युवा क्लब हारोडीह, नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह व विद्या सागर पब्लिक स्कूल सियाटांड़ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. लोभ लालच ना धन से, वोट डालो अपने मन से…पहले मतदान,फिर जलपान….जागरूक मतदाता,लोकतंत्र का भाग्य विधाता… वोट डालो सब नर नारी ,सबकी है यही जिम्मेदारी…आदि […]
बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूकजमुआ. गांधी युवा क्लब हारोडीह, नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह व विद्या सागर पब्लिक स्कूल सियाटांड़ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. लोभ लालच ना धन से, वोट डालो अपने मन से…पहले मतदान,फिर जलपान….जागरूक मतदाता,लोकतंत्र का भाग्य विधाता… वोट डालो सब नर नारी ,सबकी है यही जिम्मेदारी…आदि नारों के द्वारा स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर नेहरु युवा केंद्र के गोपी कृष्ण वर्मा, गांधी युवा केन्द्र के बनारस वर्मा, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, संगीता तिवारी आदि मौजूद थे.