???? : ?????? 10 ? ????? ?? 96 ??????? ????????
जमुआ : मुखिया 10 व वार्ड के 96 नामांकन अस्वीकृत जमुआ. नामांकन के बाद स्क्रूटनी में मुखिया पद के 10 व वार्ड सदस्य पद के 96 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है. मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ आलोक बरण केशरी ने बताया कि जमुआ में 370 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल […]
जमुआ : मुखिया 10 व वार्ड के 96 नामांकन अस्वीकृत जमुआ. नामांकन के बाद स्क्रूटनी में मुखिया पद के 10 व वार्ड सदस्य पद के 96 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है. मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ आलोक बरण केशरी ने बताया कि जमुआ में 370 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था. कहा कि 49 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र डबल सेट में भरा था. 49 सेट रद्द होने के बाद शेष बचे 321 अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थी क्रमश: पंचायत चचघरा से हरिहर महतो, कुरहोबिन्दि से सहदेव महतो, रेम्बा से ममता देवी, पार्वती देवी, चुंगलखार से सहिदा खातून, पांडेयडीह से नुरेशा खातून एवं अनवरी खातून, करिहारी से मो. सदीक, चितरडीह से सुमिता देवी,चिलगा से फौजदार सिंह का नामांकन अलग-अलग कारणों से अस्वीकृत किया गया. इधर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने कहा कि वार्ड सदस्य पद के लिये कुल 1110 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, जिसमें विभिन्न त्रुटियों के कारण 96 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया.