????????: ?????? 99 ? ????? ?? ??? 210 ?? ??? ????
बेंगाबाद: मुखिया 99 व वार्ड के लिए 210 ने भरा परचाबेंगाबाद. नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को मुखिया पद के लिये 99 व वार्ड सदस्य पद के लिये 210 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया. मुखिया पद के अभ्यर्थी के साथ उनके समर्थक गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक पहुंच रहे थे. नामांकन को ले यहां […]
बेंगाबाद: मुखिया 99 व वार्ड के लिए 210 ने भरा परचाबेंगाबाद. नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को मुखिया पद के लिये 99 व वार्ड सदस्य पद के लिये 210 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया. मुखिया पद के अभ्यर्थी के साथ उनके समर्थक गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक पहुंच रहे थे. नामांकन को ले यहां की गयी व्यवस्था को देखने के लिए ऑबर्जबर भी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव के पूर्व आय-व्यय का ब्योरा देने के लिए दो काउंटर खोलने का निर्देश बीडीओ को दिया.