????????? ?? ????????? ??? 110 ????? ?????
प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 110 मतदान कर्मी गिरिडीह. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी सह डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने कहा कि मंगलवार को जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर हो रहे प्रशिक्षण से 110 मतदान कर्मी व अधिकारी अनुपस्थित रहे. डीडीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह इंटर […]
प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 110 मतदान कर्मी गिरिडीह. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी सह डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने कहा कि मंगलवार को जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर हो रहे प्रशिक्षण से 110 मतदान कर्मी व अधिकारी अनुपस्थित रहे. डीडीसी ने कहा कि जिला मुख्यालय के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय व पचंबा उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. तीनों केंद्रों पर करीब 2400 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें 110 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाये गये . ऐसे लोगों से स्पष्टीकरण पूछने के लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया गया है. इधर डीडीसी ने बताया कि 116 मतदान कर्मियों ने बीमारी का बहाना बनाकर मतदान से अलग होने के लिए आवेदन पत्र समर्पित किया था. सिविल सर्जन डा. एस सन्याल द्वारा गठित बोर्ड में सभी 116 कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी जिसमें 16 कर्मियों के दावे सही पाये गये. शेष 100 कर्मियों के दावे को गलत पाया गया. ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
