????? ???? ??? ??? ???????? ??????? ?? ?????????

डुमरी थाना में बाल केंद्रित अधिनियम पर कार्यशाला चित्र परिचय : 164 – कार्यशाला में उपस्थित लोग इसरी बाजार. चेतना विकास, ओएके फाउंडेशन व प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को डुमरी थाना परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डुमरी अंचल के पुलिस कर्मियों को बाल केंद्रित अधिनियम और उससे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:32 PM

डुमरी थाना में बाल केंद्रित अधिनियम पर कार्यशाला चित्र परिचय : 164 – कार्यशाला में उपस्थित लोग इसरी बाजार. चेतना विकास, ओएके फाउंडेशन व प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को डुमरी थाना परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डुमरी अंचल के पुलिस कर्मियों को बाल केंद्रित अधिनियम और उससे संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर बाल मित्र के स्टेट को-ऑर्डिनेटर विनीत गौर, रीजनल को-ऑर्डिनेटर श्रेया चटर्जी, चेतना विकास के निरंजन प्रसाद, प्रशिक्षक अमित कुमार सहित डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह, एसआइ शैलेंद्र कुमार सिंह व एएसआइ रवींद्र सिंह, निमियाघाट थाना के एएसआइ प्रेम शंकर सिंह, रंजीत कुमार झा व नरेश यादव, पीरटांड़ थाना के एसआइ अनिल मुर्मू, मधुबन थाना के कांस्टेबल सुदर्शन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version