चपुआडीह : अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच घायल

चपुआडीह : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास घटी. इसमें देवघर जिले के कल्होड़ निवासी सुरेश दास और नरेश दास (भाई) की बाइक अंसतुलित होकर गिर गयी और दोनों जख्मी हो गये. दोनों को बेंगाबाद के एक क्लिनिक में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:19 AM
चपुआडीह : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास घटी. इसमें देवघर जिले के कल्होड़ निवासी सुरेश दास और नरेश दास (भाई) की बाइक अंसतुलित होकर गिर गयी और दोनों जख्मी हो गये.
दोनों को बेंगाबाद के एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सोनबाद में घटी. बताया जाता है कि घनश्याम गुप्ता सड़क के किनारे पैदल कहीं जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसे धक्का मार दिया. जबकि तीसरी घटना बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ पुल के पास घटी. बताया जाता है कि नवडीहा निवासी पवन राय अपनी मां सुनीता देवी के साथ बाइक से छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद आ रहा था. पेसराटांड पुल के पास बाइक में साड़ी फंस जाने से दोनों गिर पड़े. दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version