profilePicture

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर हुआ हादसा गिरिडीह : गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर चतरो के पास बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में पप्पू साव (20)की मौत हो गयी, जबकि टिंकू वर्मा व रतन कुमार घायल हो गये. दोनों घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:20 AM
गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर हुआ हादसा
गिरिडीह : गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर चतरो के पास बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में पप्पू साव (20)की मौत हो गयी, जबकि टिंकू वर्मा व रतन कुमार घायल हो गये. दोनों घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को ताराटांड़ निवासी पप्पू साव अपने साथी टिंकू वर्मा व रतन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान चतरो के पास पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी.
इससे पवन साव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया. हालांकि घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version