????????? ?????? ??????? ? ?????? ?????? ?? ??? ????

प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह व केबीवी गांडेय ने मैच जीतेगिरिडीह. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी गुरुवार को बीटी मैदान में प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह व जेपीएस क्लब लौकेया के बीच मैच खेला गया. प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह ने जेपीएस को 3-0 गोल से हरा दिया. इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय गांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह व केबीवी गांडेय ने मैच जीतेगिरिडीह. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी गुरुवार को बीटी मैदान में प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह व जेपीएस क्लब लौकेया के बीच मैच खेला गया. प्रशिक्षण केंद्र गिरिडीह ने जेपीएस को 3-0 गोल से हरा दिया. इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय गांडेय व कस्तूरबा विद्यालय जमुआ के बीच मैच खेला गया. इसमें पेनालटी शूट में कस्तूरबा बालिका विद्यालय गांडेय ने कस्तूरबा विद्यालय जमुआ को 3-2 गोल से पराजित कर दिया. मौके पर पचंबा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशव कुमार, आजाद अंसारी, कपिल राम, अरविंद कुमार, राजवंश सिंह, अजय सुभाष तिर्की, शंभु प्रसाद, प्रधानाध्यापिका समां परवीन, रानू बोस, गांडेय कस्तूरबा की शारीरिक शिक्षिका ललिता बाड़ा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version