????? ??? . ????? ??? 524 ?? ??? ????
दूसरा चरण . अंतिम दिन 524 ने भरे परचेगिरिडीह. अंतिम दिन गुरुवार को 524 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें गावां, तिसरी, देवरी, बेंगाबाद के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति व जिला परिषद पद के अभ्यर्थी शामिल हैं. जिला परिषद पद के लिए गावां से एक, तिसरी से पांच, देवरी से तीन, बेंगाबाद से […]
दूसरा चरण . अंतिम दिन 524 ने भरे परचेगिरिडीह. अंतिम दिन गुरुवार को 524 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें गावां, तिसरी, देवरी, बेंगाबाद के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति व जिला परिषद पद के अभ्यर्थी शामिल हैं. जिला परिषद पद के लिए गावां से एक, तिसरी से पांच, देवरी से तीन, बेंगाबाद से तीन समेत कुल 12 अभ्यर्थियों ने अपर समाहर्ता के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी प्रकार बेंगाबाद प्रखंड से पंचायत समिति पद के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुखिया पद के लिए तिसरी प्रखंड से 22, गावां प्रखंड से 19, देवरी प्रखंड से 37 व बेंगाबाद प्रखंड से 25 समेत कुल 103 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए तिसरी प्रखंड से 63, गावां प्रखंड से 80, देवरी प्रखंड से 158 व बेंगाबाद प्रखंड से 95 समेत कुल 396 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.