-?????????? ?? ??????? ?? ?????

-पोखरियाडीह ने माखमरगो को हरायाबिरनी. बिरनी के माखमरगो में आदर्श नवयुवक क्लब की ओर से आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पोखरियाडीह व माखमरगो के बीच खेला गया़ इसमें पोखरियाडीह की टीम ने माखमरगो की टीम को 35 रन से हरा दिया. विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद व बड़ा कप एवं उप विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:33 PM

-पोखरियाडीह ने माखमरगो को हरायाबिरनी. बिरनी के माखमरगो में आदर्श नवयुवक क्लब की ओर से आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पोखरियाडीह व माखमरगो के बीच खेला गया़ इसमें पोखरियाडीह की टीम ने माखमरगो की टीम को 35 रन से हरा दिया. विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद व बड़ा कप एवं उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये नगद व छोटा कप दिया गया़ मैन आॅफ द मैच राज रब्बानी को 500 रुपये नगद व कप देकर सम्मानित किया गया़ मौके पर क्लब के अध्यक्ष कुलदेव पासवान, सचिव बबलू अंसारी, भाजपा नेता तुलसी यादव, अनवर अंसारी, राम विलास पासवान, बालेश्वर पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version