-???????????? ?? ????? ????? ????

-प्रत्याशियों ने कटायी नाजिर रसीद बिरनी. बिरनी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नाजिर रसीद काटी गयी. वहीं रसीद कटवाने को लेकर पंचायत चुनाव में विभिपदों के दावेदारों की भीड़ जुटी रही. भीड को देखते हुए बिरनी पुलिस के जवान भी तैनात थे. समाचार लिखे जाने तक मुखिया पद के लिए 150, वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:33 PM

-प्रत्याशियों ने कटायी नाजिर रसीद बिरनी. बिरनी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नाजिर रसीद काटी गयी. वहीं रसीद कटवाने को लेकर पंचायत चुनाव में विभिपदों के दावेदारों की भीड़ जुटी रही. भीड को देखते हुए बिरनी पुलिस के जवान भी तैनात थे. समाचार लिखे जाने तक मुखिया पद के लिए 150, वार्ड सदस्य 200 लोगों ने नाजिर रसीद कटायी थी.

Next Article

Exit mobile version