11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ???????? ????????? ?? ???? ???? ??????? ?????

गुणवत्ता से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य चित्र परिचय : 46 – हंगामा करते ग्रामीण बरवाडीह से नेपालीधौड़ा तक किया जाना है सड़क का निर्माणगिरिडीह. अनियमितता बरती जाने पर पतरोडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा भी किया. बता […]

गुणवत्ता से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य चित्र परिचय : 46 – हंगामा करते ग्रामीण बरवाडीह से नेपालीधौड़ा तक किया जाना है सड़क का निर्माणगिरिडीह. अनियमितता बरती जाने पर पतरोडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा भी किया. बता दें कि सदर प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह से नेपालीधौड़ा तक सड़क का निर्माण किया जाना है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. इससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. ग्रामीणाें ने कहा कि जब तक प्राक्कलन के अनुसार पीचिंग नहीं की जाती तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने की डीसी से जांच कराने की मांगहंगामा करने के बाद कई ग्रामीण राजू रजक के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे और डीसी को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की. इस संबंध में संवेदक विक्रम कुमार देव ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार ही सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. मौके पर ये थे मौजूदमौके पर रंजीत यादव, मो मुबारक, कपिलदेव प्रसाद, मंटू यादव, बाबूलाल ठाकुर, सरयू हाड़ी, मो मशीर, मो एहसान, मो चिंटू, महेश प्रसाद, जीतन राय, जितेंद्र कुमार ठाकुर, मो निसार, राजू यादव, राजेश दास, विजय पासवान, मो शाहिद इकबाल, सुधीर सिंह, रोहित दास, बजरंगी यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें