????? ?? ????? ?? ???? ???? ?????
छात्र ने अपहरण की गढ़ी झूठी कहानी अभिभावक की डांट की डर से उठाया कदमपुलिस जांच में हुआ खुलासागिरिडीह. अभिभावक की डांट के डर से कार्मेल स्कूल के छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. इसका खुलासा पुलिस के जांच के बाद हुआ है. बुधवार को कार्मेल स्कूल के कक्षा सात के […]
छात्र ने अपहरण की गढ़ी झूठी कहानी अभिभावक की डांट की डर से उठाया कदमपुलिस जांच में हुआ खुलासागिरिडीह. अभिभावक की डांट के डर से कार्मेल स्कूल के छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. इसका खुलासा पुलिस के जांच के बाद हुआ है. बुधवार को कार्मेल स्कूल के कक्षा सात के छात्र केशव अग्रवाल (पिता स्व राजेन्द्र अग्रवाल) के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया था. केशव ने बताया था कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह नगर थाना इलाके के अलकापुरी के पास ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान चार पहिया पर सवार दो अपराधियों ने उसे केमिकल सूंघा कर बेहोश कर दिया और वाहन पर बैठा कर जबरन ले गये. झंडा मैदान के पास उसे होश आया तो उसने शोर मचाया, तब अपराधियों ने उसे वहां छोड़ दिया और भाग गये. इस मामले के सामने आने के बाद नगर पुलिस हरकत में आयी और केशव से पूछताछ की. पूछताछ में केशव ने पुलिस को जितनी बातें बतायी थीं, उसकी पड़ताल में पुलिस को मामला सच्चाई से परे था थी उसकी पडताल पुलिस ने बिंदुवार की तो मामला सच्चाई से परे लगा. पुलिस को यह भी समझ में नहीं आ रहा था की जब अपराधियों ने केशव को बेहोशी की दवा सूंघाई तो वह 20-30 मिनट के अंदर होश में कैसे आ गया. छात्र को जब आबादी वाले इलाके से दिनदहाड़े उठाया गया तो किसी ने देखा क्यों नहीं. इन सभी बिंदुओं की पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की कहानी में कोई सच्चाई नहीं है. इधर सूत्रों का कहना है की केशव बुधवार को अपने दोस्तों के साथ था. दोस्तों के साथ रहने के कारण उसके घर पहुंचने में देरी हो गयी और उसे लगा की अब अभिभावकों की डांट सुननी पड़ेगी. बताया जाता है की यही कारण है कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली . नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा की छात्र के अपहरण के प्रयास का मामला झूठा था. इस मामले को लेकर अभिभावक ने भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.