किसी को टीवी तो किसी को कैमरा
जोर-आजमाइश शुरू. मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित गांडेय : निर्वाची पदाधिकारी रामा रविदास के नेतृत्व में गुरुवार को मुखिया पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इस क्रम में उन्होंने जहां मुखिया पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया वहीं पंचायतवार बैठक कर प्रत्याशियों को […]
जोर-आजमाइश शुरू. मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित
गांडेय : निर्वाची पदाधिकारी रामा रविदास के नेतृत्व में गुरुवार को मुखिया पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इस क्रम में उन्होंने जहां मुखिया पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया वहीं पंचायतवार बैठक कर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दी. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी तरुण कुमार, प्रभात कुमार, सीआइ जयदेव राय समेत कई मौजूद थे.
इधर वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे. इधर चुनाव चिह्न आवंटन व आदर्श आचार संहिता संबंधी बैठकों को ले दिनभर गांडेय ब्लाक परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी.मुखिया के लिए आवंटित चुनाव चिह्न : टीवी, कैमरा, कैंची, मिर्ची, टॉर्च की बैटरी, नारियल व अन्य.
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हो रहे चुनाव के मद्देनजर जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया व वार्ड सदस्य के कुल 1665 प्रत्याशियों के बीच सिंबल का वितरण कर दिया गया है. जिला परिषद में 101, पंचायत समिति पद के लिए गिरिडीह प्रखंड से 216, गांडेय प्रखंड से 162, मुखिया पद के लिए गिरिडीह प्रखंड से 218 व वार्ड सदस्य पद के लिए गिरिडीह प्रखंड से 768 उम्मीदवारों के बीच सिंबल का वितरण किया गया. जिप सदस्य को सेंबल जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह ने दिया.
वहीं गिरिडीह व गांडेय प्रखंड के पंचायत समिति के प्रत्याशियों का चिह्न निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नमिता कुमारी ने प्रदान किया. मौके पर प्रधान लिपिक नरेश चंद्र राम, विभागीय कर्मी अशोक सिंह नयन, बबन कुमार, नगमा जरीन, प्रियंका कुमारी, बालेश्वर पाठक, मो रसीद आलम मौजूद थे. इधर गिरिडीह प्रखंड में मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच चिह्न का वितरण प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी ने किया.