कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों से लूटपाट व मारपीट
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस व बंद कोक प्लांट में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. कर्मचारियों, सुरक्षा प्रहरियों व होमगार्ड के जवानों को मारपीट कर लूटपाट की, इसमें दस कर्मी घायल हो गये. तीन का इलाज लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है. कबरीबाद माइंस में पदस्थापित घायल माइनिंग सरदार […]
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस व बंद कोक प्लांट में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. कर्मचारियों, सुरक्षा प्रहरियों व होमगार्ड के जवानों को मारपीट कर लूटपाट की, इसमें दस कर्मी घायल हो गये. तीन का इलाज लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है.
कबरीबाद माइंस में पदस्थापित घायल माइनिंग सरदार गौतम पाल ने बताया कि बुधवार की रात को लगभग 9.30 बजे वह अपने साथी संजय कुमार के साथ बाइक से कबरीबाद ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान कबरीबाद माइंस स्थित पुराना डंपयार्ड के पास अचानक दस-बारह अपराधी आ धमके और लाठियों से हमला बोल दिया. चोरों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने उनसे दो मोबाइल व रुपये भी लूट लिये. इसके बाद सुरक्षा प्रहरी फागु मरांडी, होमगार्ड जवान नागेश्वर राय व श्यामसुंदर राम के साथ भी मारपीट की और एक मोबाइल छीन लिया. फागु ने बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहा था. तभी उनलोगों पर हमला किया गया.
इधर अपराधियों ने बंद कोक प्लांट में भी हमला बोला और मंगर हजाम, किशोर महतो, संतोष महतो, बुच्चू यादव, अकल दास के साथ मारपीट की. बाद में जैसे-तैसे ये लोग सीसीएल रेस्ट हाउस पहुंचे और परियोजना पदाधिकारी एके राय, माइंस मैनेजर जीएस मीणा को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक अपराधी भाग चुके थे.
पेट्रोलिंग तेज की जायेगी : पीओ
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि रात में अपराधियों ने कर्मियों, सुरक्षा प्रहरियों व होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कबरीबाद व कोक प्लांट के कर्मियों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गयी. श्री राय ने घटना के बाद कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा विभाग को पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया. कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा.
मामला दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने कहा कि घटना के बाबत सुरक्षा विभाग ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.