राजधनवार :
कोडरमा लोक सभा चुनाव को लेकर सोमवार को धनवार प्रखंड क्षेत्र के 238 बूथों में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में शांतिपूर्वक 60. 51 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही मतदानकर्मी बूथ पर अलर्ट मोड में तैयार थे. सुबह सात बजे के पहले से ही मतदाता बूथ पर पहुंच कतार में लगने लगे थे. लगभग आठ बजे बूथों में महिला, पुरुष मतदाता की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें कतारबद्ध तरीके से बारी बारी से एक-एक को बूथ के अंदर जाने की व्यवस्था बनायी. दोपहर में धूप के कारण मतदाताओं का रुझान घटा. लेकिन ज्यों ही धूप कम हुई पुनः मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. और मतदान करने वालों की संख्या बढ़ गयी. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार,धनवार बीडीओ देंवन्द्र कुमार दास व सीओ गुलजार अंजुम सुबह से ही मुस्तैद थे. मतदान की अघतन जानकारी देने के लिए ब्लॉक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहां से हर दो घंटा में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाती थी.अनुमंडल पदाधिकारी , बीडीओ व सीओ ने कई बूथों का निरक्षण भी किया. कुछ बूथों में इवीएम की खराबी की शिकायत मिलने पर पदाधिकारियों ने तत्काल इवीएम बदल मतदान शुरू करायी गयी.हर बूथ पर वेब कॉस्टिंग के जरिये रखी जा रही थी नजर :
शांतिपूर्वक,निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. बूथों पर पेयजल व स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई थी. प्लस टू उवि धनवार के बूथ संख्या 348 व 349 को पिंक बूथ बनाया गया था,जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही तैनात की गई थी. वहीं बरजो स्कूल में तीन बूथ को यूनिक बूथ व लालबाजार के दोनों बूथ को पर्दानशीं बनाया गया था. 134 संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बूथों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाएं उत्साहित नजर आ रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है