हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
जमुआ : जमुआ-द्वारपहरी मुख्य पथ के निकट गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मणिकडीहा (केंदुआ) निवासी लेखो तुरी का पुत्र प्रभु तुरी है. जबकि टूपलाल ठाकुर का पुत्र अर्जुन ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो […]
जमुआ : जमुआ-द्वारपहरी मुख्य पथ के निकट गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मणिकडीहा (केंदुआ) निवासी लेखो तुरी का पुत्र प्रभु तुरी है.
जबकि टूपलाल ठाकुर का पुत्र अर्जुन ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों गुरुवार को बाइक से गिरिडीह जा रहे थे. इस दौरान जोरासांख के निकट एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना में प्रभु तुरी बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए गिरिडीह भेजा. जहां उसकी मौत हो गयी.
बिरनी : मोटरसाइकिल के धक्के से ग्रामीण की मौत : बिरनी थाना क्षेत्र के कुसकुटैया गांव निवासी सुंदर सोनार (60) की मौत मोटरसाइकिल के धक्के से हो गयी. वह सड़क के किनारे खड़े थे.
घटना के बाद आपसी समझौता कर लोगों ने बाइक सवार को छोड़ दिया. बताया जाता है कि बाइक सवार ने मुआवजा देने की बात कही है.
बेंगाबाद : सड़क हादसों में दो घायल : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना बुधवार की शाम धावाटांड़ मोड़ के पास घटी. इसमें बेंगाबाद आदर्श नगर निवासी राजन पांडेय (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बेंगाबाद के निजी क्लिनिक में भरती कराया. बताया जाता है कि युवक बुढई से वापस घर लौट रहा था. इस क्रम में एक टैंकर ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. इधर, गुरुवार दोपहर को बहादुरमोड़ के पास भी दो बाइकों में भिड़ंत हो गयी. इसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम संदीप रवानी है. वह बहादुरपुर का रहने वाला है.
हीरोडीह : सड़क दुर्घटना में बच्चा घायल : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के हीरोडीह गांव के पास बुधवार की देर शाम को एक बोलेरो की चपेट में आने से रंजीत पंडित(10) गंभीर रूप से घायल गया. बताया जाता है कि रंजीत मुख्य सड़क के किनारे पटाखा फोड़ रहा था. इसी क्रम में वह बोलेरो की चपेट में आ गया.
घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए गिरिडीह भेजवाया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.