10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी : नोमिनेशन को ले प्रखंड कार्यालय में चार टेबल

डुमरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर डुमरी प्रखंड में 37 पंचायत के मुखिया पद के नामांकन को लेकर डुमरी प्रखंड कार्यालय में चार टेबल बनाये गये हैं. इस संबंध में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बताया कि टेबल नंबर एक में ससारखो, नागाबाद, खुद्दीसार, जीतकुंडी, जरीडीह, […]

डुमरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर डुमरी प्रखंड में 37 पंचायत के मुखिया पद के नामांकन को लेकर डुमरी प्रखंड कार्यालय में चार टेबल बनाये गये हैं.
इस संबंध में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बताया कि टेबल नंबर एक में ससारखो, नागाबाद, खुद्दीसार, जीतकुंडी, जरीडीह, बड़की बेरगी, बेरहा सुईयाडीह, परसाबेड़ा व अतकी पंचायत के अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जमा लिया जायेगा.
टेबल नंबर दो में छछंदो, चैनपुर, कल्हाबार, चेंगड़ो, चीनो, कुलगो उतरी, कुलगो दक्षिणी, डुमरी व अमरा पंचायत, टेबल नंबर तीन में भरखर, टेंगराखुर्द, असुरबांध, डुमरचुटियो, मधगोपाली, जामतारा, इसरी बाजार उतरी, इसरी बाजार दक्षिणी व रांगामाटी पंचायत तथा टेबल नंबर चार में लक्ष्मणटुंडा, खैराटुंडा, रोशनाटुंडा, बालूटुंडा, लोहेडीह, नगरी, पोरैया, बलथरिया, शंकरडीह व ठाकुरचक पंचायत के अभ्यर्थी नामांकन पत्र जमा करेंगे. सभी टेबल के लिए एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी व दो-दो सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें