प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गिरिडीह जिले में भी विशेष समकालीन गिरफ्तारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये अभियुक्त अलग-अलग कांडों में आरोपी बनाये गये हैं. बता दें कि पिछली बार चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में गिरफ्तारी के मामले में गिरिडीह ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि पहला स्थान पर रांची व दूसरा स्थान जमशेदपुर का था. राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के सभी थानों को विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
कोयला चोरी व डकैती कांड में गिरफ्तारी सर्वाधिक
छापेमारी अभियान में कोयला चोरी के चार और डकैती कांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा हत्या के मामले में एक, नक्सल के मामले में एक, दहेज हत्या के मामले में एक, आईटी एक्ट में एक, विस्फोटक अधिनियम में एक, पोक्सो एक्ट में तीन, दुष्कर्म में तीन, महिला प्रताड़ना में तीन, चोरी में दो, उत्पाद अधिनियम में एक, एससी-एसटी एक्ट में तीन, जुआ अधिनियम में एक, फोरेस्ट एक्ट में तीन और विविध मामलों में 29 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है.
निमियाघाट थाना ने सर्वाधिक आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभियान में निमियाघाट थाना की पुलिस ने सर्वाधिक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि बेंगाबाद ने 6 और मुफस्सिल थाना ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसपी के निर्देश पर चलाये गये छापामारी अभियान में नगर थाना की पुलिस ने दो, पचंबा थाना ने एक, गांडेय थाना ने तीन, अहिल्यापुर थाना ने एक, ताराटांड़ थाना ने एक, खुखरा थाना ने दो, डुमरी थाना ने एक, बगोदर थाना ने एक, सरिया थाना ने एक, बिरनी थाना ने एक, धनवार थाना ने चार, जमुआ थाना ने दो, हीरोडीह थाना ने दो, देवरी थाना ने तान, भेलवाघाटी थाना ने चार, गावां थाना ने दो, नवडीहा थाना ने दो, परसन थाना ने दो, घोड़थंभा थाना ने तीन और भरकट्टा की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
एनएसपीएम संगठन से जुड़ा सक्रिय सदस्य अटका से गिरफ्तार
बगोदर पुलिस ने एनएसपीएम संगठन से जुड़े अटका निवासी एक सक्रिय सदस्य को अटका से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुजाहिद खान उर्फ मुसाहिद खान है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बगोदर-सरिया थाना में विभिन्न कांड में फरार चल रहा एनएसपीएम संगठन से जुड़ा सक्रिय सदस्य बगोदर इलाके में है. वह अपने घर अटका आया है. इसके साथ ही सूचना थी कि वह क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की और अटका स्थित उसके घर से उसे दबोच लिया गया. अभियान में बगोदर थाना प्रभारी के अलावे पुअनि अनुशेक कुमार, पुअनि अभिजीत कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
माओवादियों के नाम से परचा जारी कर लेवी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार
बगोदर-विष्णुगढ़ के बीच बन रहे बिलियाटांड़ खोगिया नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल निर्माण में संवेदक से माओवादियों के द्वारा हस्त लिखित परचा देकर लेवी मांगे जाने के मामले में बगोदर पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र खेतको- मड़मो के बीच खोगिया नदी पर उच्च स्तरीय स्पेन पुल निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य में लगे मुंशी को खेतको स्थित कैंप में एक अगस्त को देर शाम माओवादियों के नाम से लेवी को लेकर बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे थे. इसमें एक व्यक्ति ने मुंशी को परचा देते हुए लेवी की मांग की. साथ ही उसी दिन शाम में सिधवाटांड़ स्कूल के पीछे मिलने के लिए भी समय दिया गया था. इसे लेकर उषा इंफ्राटेक के प्रोपराइटर जितेंद्र शुक्ला ने थाना में आवेदन दिया था. अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी में बगोदर पुलिस ने कैलाश सोरेन चिनकिरो थाना डुमरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि अभियुक्त माओवादियों के लिंक से जुड़ा हुआ है नहीं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश को लेकर छापेमारी की जा रही है. अभियान में बगोदर थाना पुअनि अनुशेक कुमार, पुअनि अभिजीत कुमार शामिल थे.
डुमरी : फरार चल रहे नौ आरोपी गिरफ्तार
डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर वांछित लंबित वारंटी, फरार चल रहे नौ आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा. इस दौरान विभिन्न कांडों में फरार चल रहे निमियाघाट पुलिस ने 8 आरोपी व डुमरी पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. निमियाघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के रोशनाटुंडा के बिरहोरडीह निवासी जगरनाथ रविदास, लक्ष्मणटुंडा निवासी मकसूद अंसारी, इसरी बाजार स्टेशन रोड निवासी शिव शंकर सोनार, राज कुमार सोनार, विक्रम सोनार, गौतम सोनार, महावीर सोनार,आशीष सोनार और डुमरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला निवासी संजीत बिंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.बेंगाबाद : आधा दर्जन फरार अभियुक्तों को भेजा जेल
अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आधा दर्जन अभियुक्तों को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोलगो पंचायत के माखों गांव निवासी रूपन मोहली हत्या के मामले में वे फरार चल रहे थे. वहीं दुष्कर्म के मामले में घाघरा गांव निवासी आलम अंसारी, मारपीट के मामले में विष्णुडीह के रमेश यादव, जुआ अधिनियम के मामले में अभियुक्त बने बिशनपुर गांव निवासी जलेश्वर मंडल के अलावा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट के बाद भी फरार अभियुक्त फिटकोरिया गांव निवासी पिंटू यादव और टिंकू यादव को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.
देवरी : अपहरण के मामले में फरार चल रहे दो गिरफ्तार
देवरी थाना कांड संख्या 355/20 के तहत थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी की अपहरण के मामले में चार वर्ष से फरार चल रहे दो आरोपियों को देवरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजधनवार प्रखंड अंतर्गत घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के प्रदीप राय एवं गावां थाना क्षेत्र के शेरुआ गांव के महेंद्र सिंह शामिल है. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण के मामले चार वर्षों से फरार चल रहे प्रदीप राय व महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है.भेलवाघाटी : दो वारंटी गिरफ्तार
भेलवाघाटी थाना पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर दो वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ गांव के काजल भुला व फुटका गांव के करमा मरांडी को गिरफ्तार किया गया. कागजी प्रकिया कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.पीरटांड़ : दो वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल
खुखरा पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है. खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि वर्ष 2016 के दो आरोपी चेतरुडीह के कौशल मंडल व जमुआटांड़ के मनुरूद्दीन मियां को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल भेजा दिया गया है.बिरनी : अलग-अलग मामले में दो गिरफ्तार
अवैध बालू की तस्करी रोकने के लिए दो माह पूर्व बिरनी सीओ सारांश जैन के साथ मारपीट करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी 73/24 के आरोपी समेत दो अभियुक्त को बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सीओ के साथ मारपीट के आरोपी सरिया थाना क्षेत्र नावाडीह निवासी देवानन्द साव व बीते शनिवार को पन्दना खुर्द में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी 144/024 के अभियुक्त बिकी रविदास उर्फ भीखन दास पिता केदार दास को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.खोरीमहुआ : तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल
संगीन मामलों में फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि धनवार थाना कांड संख्या 255/19 में फरार वारंटी ओपी क्षेत्र के मकडीहा निवासी अजरूल अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी तथा इकराम अंसारी पिता उस्मान अंसारी तथा घोड़थंभा ओपी कांड संख्या 177/24 के प्राथमिक अभियुक्त ओपी क्षेत्र के अलगदेशी निवासी सुंदर यादव पिता रेवत यादव छापेमारी अभियान टीम का गठन कर सोमवार की अहले सुबह इनके घरों से गिरफ्तार किया गया था. जबकि सुंदर यादव के ऊपर अपने गोतिया भाई पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप था. इसमें घायल रिम्स में इलाजरत है. छापेमारी टीम में उनके अलावा एसआई आरएस तिवारी, आरडी मुर्मू, एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, मुंशी यादव, दीपक मंडल, अशोक कुमार, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.गावां : दो वारंटी को भेजा गया जेल
गावां थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि सेरुआ निवासी जागन महतो पिता स्व नारायण महतो एवं चेरवा निवासी विनोद यादव पिता हरि यादव को दो अलग-अलग मामलों में गावां थाना पुलिस को काफी समय से तलाश थी जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है