गावां के राजद अध्यक्ष गिरफ्तार
गावां : सेरूआ के उप मुखिया भरत यादव की बेरहमी से पिटाई मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष भरत प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र महेश यादव को गावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि सोमवार को खदियापहाड़ी के पास सेरूआ पंचायत के उप मुखिया अशोक […]
गावां : सेरूआ के उप मुखिया भरत यादव की बेरहमी से पिटाई मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष भरत प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र महेश यादव को गावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.
ज्ञात हो कि सोमवार को खदियापहाड़ी के पास सेरूआ पंचायत के उप मुखिया अशोक मोदी एवं उनके भाई विशेश्वर मोदी की जमकर पिटाई कर दी गयी थी. उक्त वारदात में अशोक मोदी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका माथा फट गया था एवं दायां हाथ भी फ्रैर हो गया था.
संध्या समय गावां थाना पुलिस ने उन्हें प्रास्था केंद्र गावां में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गिरिडीह से धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण खदियापहाड़ी में पत्थर उत्खनन में विवाद बताया जाता है.
सूत्रों के अनुसार क्रशर के लिए पत्थर निकालने को लेकर लंबे समय से प्रतिस्पर्धा चल रही थी. उक्त वारदात में अशोक मोदी के बयान पर गावां थाना में सोमवार देर रात कांड संख्या 130/13 के तहत भरत यादव एवं उनके दो पुत्र जयराम यादव एवं महेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, वहीं भरत यादव के आवेदन पर कांड संख्या 131/13 दर्ज करके अशोक मोदी, संजय मोदी एवं विशेश्वर मोदी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.