विकास मेला की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

गिरिडीह : विकास मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. 26 नवंबर को झंडा मैदान में आयोजित विकास मेला व कृषि मेला का उद्घाटन राज्य के वित्त, ऊर्जा व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे. मेले की तैयारी को लेकर डीसी डीपी लकड़ा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक समाहरणालय में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 3:41 AM

गिरिडीह : विकास मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. 26 नवंबर को झंडा मैदान में आयोजित विकास मेला व कृषि मेला का उद्घाटन राज्य के वित्त, ऊर्जा व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे.

मेले की तैयारी को लेकर डीसी डीपी लकड़ा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक समाहरणालय में शनिवार को हुई. मौके पर विकास मेला को लेकर रूपरेखा तय की गयी. इसके तहत निर्धारित तिथि को मंत्री श्री सिंह सर्वप्रथम डुमरी पहुंचेंगे और वहां तीन पंचायत भवनों का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद वह गिरिडीह परिसदन आयेंगे. अपराह्न् 12 बजे झंडा मैदान में ऑनलाइन योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. एकाध योजना का मंत्री शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान वह झंडा मैदान में आयोजित कृषि मेला व विकास मेला का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. झंडा मैदान में किसानों के बीच पंप सेट, ट्रैक्टर व केसीसी का वितरण किया जायेगा. बेहतर कार्य करने वालों किसानों को मंत्री पुरस्कृत भी करेंगे. झंडा मैदान में हर विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

इसका निरीक्षण व उद्घाटन मंत्री श्री सिंह करेंगे. डीसी ने सभी विभागों को झंडा मैदान में अपने-अपने कार्यक्रम व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी प्रमोद कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version