जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल..
– गुरुनानक देव की 544वीं जयंती की पूर्वसंध्या पर पर निकली शोभायात्रा – शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने लिया हिस्सा – पैराग्लाइडिंग से की गयी पुष्प वर्षा गिरिडीह : गुरुनानक देव की 544 वीं जयंती की पूर्वसंध्या के मौके पर शनिवार को गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सिख समाज के […]
– गुरुनानक देव की 544वीं जयंती की पूर्वसंध्या पर पर निकली शोभायात्रा
– शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने लिया हिस्सा
– पैराग्लाइडिंग से की गयी पुष्प वर्षा
गिरिडीह : गुरुनानक देव की 544 वीं जयंती की पूर्वसंध्या के मौके पर शनिवार को गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सिख समाज के सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. स्टेशन के पास स्थित प्रधान गुरुद्वारा से दोपहर के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा में बाजे-गाजे के साथ सिख समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतह.., जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल.. आदि जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.
इस दौरान एक ट्रक पर गुरुनानक जी का दरबार भी सजाया गया था. शोभा यात्रा में आगे-आगे सिख समाज की कई महिलाएं व पुरुष सड़क पर फैली गंदगी को साफ करते हुए भी चल रहे थे. वहीं पंच प्यारे भी हाथों में तलवार लिये चल रहे थे.
पैराग्लाइडिंग से की गयी पुष्प वर्षा : शोभायात्रा के दौरान एडवेंचर से जुड़े अजीत सिंह द्वारा पैराग्लाइडिंग द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गयी. जो लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिला परिषद कार्यालय के पास विधायक निर्भय शाहाबादी द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शीतल पेय व अल्पाहार खिलाया गया.