63वीं सुब्रतो कप: उउवि सालबहियार की टीम के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
देवरी के जमडीहा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेल मैदान में आयोजित 63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सालबहियार की टीम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.
देवरी.
देवरी के जमडीहा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेल मैदान में आयोजित 63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सालबहियार की टीम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. अंडर 17 बालक वर्ग व बालिका वर्ग में साल बहियार की टीम विजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल प्लस टू बरमसिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय साल बहियार की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कप्तान बबलू मरांडी के नेतृत्व में सालबहियार की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के पहले हाफ में स्ट्राइकर मेरुलाल सोरेन व दूसरे हाफ में कप्तान बबलू मरांडी द्वारा किये गये गोल की बदौलत बरमसिया की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया. फाइनल में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बरमसिया की टीम के सरफुद्दीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवरी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय साल बहियार की टीम के बीच खेला गया, जिसमें साल बहियार की टीम 1-0 से विजयी रही. अंडर 15 बालक वर्ग में प्लस टू राम नाम रामपुर उच्च विद्यालय की टीम को विजेता चुना गया. प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक सुशील कुमार, अजय शंकर, रोड्रिग्स सोरेन, उमेश कुमार, पवन यादव, साकेत कुमार दास, राजीव रंजन, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार राय, सहदेव हेंब्रम, ज्योति गिर्धा, अरविंद कुमार आदि ने अपना योगदान दिया. इधर प्रतियोगिता के समापन के उपरांत बीइइओ नंदकिशोर प्रसाद, वार्डेन रीना सहाय ने खिलाड़ियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है