बिरनी प्रखंड के 160 बूथों पर 64 प्रतिशत मतदान

बगोदर विधानसभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:51 AM

बिरनी.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कोडरमा लोक सभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 160 बूथों पर शांति पूर्वक सुबह सात बजे से लेकर पांच बजे तक मतदान किया गया. मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह से कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर शांति पूर्वक से मतदान किया. सुबह से ही मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं ने कहा कि अपना मौलिक अधिकार है. इसके लिए सबसे पहले मतदान फिर जलपान करेंगे. बिरनी में कुल मतदाता 74,668 में महिलाएं 43,383 व 32,667 पुरुष है. इसमें कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, धूप से बचने के लिए बूथों पर सामियाना टेंट प्रशासन द्वारा लगाया गया था. बूथों पर पहुंच कर एसडीएम विपिन चौबे, एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, सीओ सारांश जैन, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी राजीव कुमार, ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी घूम-घूमकर जायजा ले रहे थे. बीडीओ सुनील वर्मा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. मतदान के लिए मतदाताओं ने काफी जागरूक होकर मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version