गिरिडीह जिले के 1.56 लाख किसानों का डाटाबेस बनेगा
गिरिडीह : गिरिडीह के एक लाख 56 हजार किसानों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि डाटाबेस में किसानों का नाम-पता […]
गिरिडीह : गिरिडीह के एक लाख 56 हजार किसानों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि डाटाबेस में किसानों का नाम-पता व जमीन का रकवा शामिल रहेगा. कहा कि सभी किसानों का सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक में खाता खुलेगा. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में किसानों का खाता को-ऑपरेटिव बैंक में खुलवायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर किसानों को गेहूं का बीज दिया जायेगा. सरकार ने गिरिडीह जिले के किसानों के बीच बीज वितरण करने के लिए 21 लाख रुपये का आवंटन भेजा है.
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंडों में 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर किसानों को बीज उपलब्ध करायें और इसकी सूची जिला कार्यालय को समर्पित करें. कहा कि धान का फसल की क्षति होने के बाद सरकार ने गेहूं के फसल को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है, ताकि किसान गेहूं की पैदावार बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकें और धान के फसल में हुई क्षति की भरपाई भी कर सकें. बैठक में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक नीलम कुमारी समेत सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भी मौजूद थे.