सरकार से होगी निलंबन की अनुशंसा: डीसी
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि एसडीओ गोरांग महतो के आचरण को लेकर पूर्व में भी शिकायतें मिली हैं. उन्हें पहले भी चेतावनी दी गयी थी, लेकिन पुन: नशे की हालत में मारपीट के मामले सामने आये हैं. इस घटना के बाद एसडीओ का जांच कमेटी के पास नहीं पहुंचना और इलाके से […]
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि एसडीओ गोरांग महतो के आचरण को लेकर पूर्व में भी शिकायतें मिली हैं. उन्हें पहले भी चेतावनी दी गयी थी, लेकिन पुन: नशे की हालत में मारपीट के मामले सामने आये हैं. इस घटना के बाद एसडीओ का जांच कमेटी के पास नहीं पहुंचना और इलाके से गायब हो जाना उनके आचरण को और भी संदिग्ध बनाता है. डीसी ने कहा कि एसडीओ गोरांग महतो के खिलाफ सरकार से निलंबन की अनुशंसा की जायेगी. इसके लिए प्रपत्र क गठित करने का भी निर्देश दे दिया गया है.
इलाके में नहीं मिले एसडीओ : डीडीसी
सरिया से मामले की जांच कर लौटे डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां एसडीओ नहीं थे. कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की है.
8-10 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं. कहा कि सरिया के कई इलाकों में एसडीओ की खोजबीन की गयी, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था. एसडीओ गोरांग महतो के नहीं मिलने के कारण उनकी मेडिकल जांच नहीं हो सकी. उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि कल उनका पक्ष लेने के बाद जांच रिपोर्ट उपायुक्त को दे दी जायेगी.
