अंडा नहीं मिलने पर बच्चों ने किया हंगामा

गिरिडीह : गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में बुधवार को अंडा नहीं मिलने पर बच्चों ने हंगामा कर दिया. स्कूली बच्चों का कहना था कि कई दिनों से एसएमसी द्वारा उन्हें अंडा नहीं दिया जा रहा है. जबकि आसपास के स्कूली बच्चों को अंडा मिल रहा है. इसके खिलाफ स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:27 AM
गिरिडीह : गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में बुधवार को अंडा नहीं मिलने पर बच्चों ने हंगामा कर दिया. स्कूली बच्चों का कहना था कि कई दिनों से एसएमसी द्वारा उन्हें अंडा नहीं दिया जा रहा है. जबकि आसपास के स्कूली बच्चों को अंडा मिल रहा है. इसके खिलाफ स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने सीआरसी संतोष सिन्हा के पास शिकायत की. श्री सिन्हा ने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. कहा कि वे अपने स्तर से स्कूल जाकर मामले की जांच करायेंगे.
डीएसइ ने दिया जांच का आदेश
डीएसइ महमूद आलम ने गावां बीइइओ छक्कूलाल मुर्मू को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अतिरिक्त पोषाहार के मद में सभी स्कूलों को राशि पूर्व में ही दी गयी है. किस कारण से विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को अंडा नहीं परोसा जा रहा है, बीइइओ इसकी जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौपेंगे. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version