Advertisement
ग्रामीणों ने पकड़ी सात क्विंटल चीनी
गांडेय : बाजार में बेचने की थी तैयारी, अहिल्यापुर थाने में एफआइआर दर्ज – गांडेय के बांकीखुर्द का है मामला – मालवाहक टाटा मैजिक पर दी थी चीनी गांडेय. ग्रामीणों ने मंगलवार की रात बांकीखुर्द में एक मालवाहक टाटा मैजिक में लदी 14 बोरी (सात क्विंटल) चीनी पकड़ी. चीनी कालाबाजारी करने के लिए ले जायी […]
गांडेय : बाजार में बेचने की थी तैयारी, अहिल्यापुर थाने में एफआइआर दर्ज
– गांडेय के बांकीखुर्द का है मामला
– मालवाहक टाटा मैजिक पर दी थी चीनी
गांडेय. ग्रामीणों ने मंगलवार की रात बांकीखुर्द में एक मालवाहक टाटा मैजिक में लदी 14 बोरी (सात क्विंटल) चीनी पकड़ी. चीनी कालाबाजारी करने के लिए ले जायी जा रही थी. ग्रामीणों की मौजूदगी में एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने अहिल्यापुर थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया.
श्री सिन्हा के अनुसार, मंगलवार की रात चीनी कालाबाजारी के लिए ले जाने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने चीनी लदे वाहन (जेएच10ए जी 1035) को धर-दबोचा और हो-हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर थाना भिजवाया. बीडीओ के निर्देश पर बुधवार को एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एमओ के आवेदन पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने डीलर मो नईम व वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डीलर का लाइसेंस निलंबित : चीनी लदा वाहन जब्त होने की सूचना पर एसडीओ नमिता कुमारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से सभी बिंदुओं पर जानकारी ली और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जविप्र दुकानदार मो नईम का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे माले नेता : वाहन पकड़े जाने की सूचना पर माले नेता राजेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. श्री यादव ने कहा कि संबंधित इलाके में चीनी के साथ अनाज व केराेसिन का भी घोटाला हो रहा है.
उन्होंने चेतावनी दी कि मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी तो जनता का साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर माले नेता यूसुफ अंसारी, मनोज यादव, महताब अली मिर्जा, शेखर सिंह, मजीद अंसारी, खीरू दास, अख्तर अंसारी, गुहन तिवारी, मकसूद अंसारी, सनाउल्लाह, एनुल हक, रशीद अंसारी, जमशेद अंसारी, मोबिन अंसारी, प्रदीप तुरी, मैनेजर अंसारी, तौहीद अंसारी, करीम अंसारी, नुनूराम किस्कू, जागेश्वर राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement