बिजली तार गिरने से एक एकड़ में लगी फसल जली, बाल-बाल बचे किसान
राजधनवार : राजधनवार के कटरियाटांड़ में गुरुवार को 11 हजार वोल्ट का तार खेतों में गिर गय. घटना से अफरातफरी मच गयी, दर्जनभर किसान बाल-बाल बचे गये. वहीं लगभग एक एकड़ में लगी धान की फसल जल गयी. बताया जाता है कि दोपहर एक बजे कटरियाटांड़ में लगभग एक दर्जन किसान अपने-अपने खेतों में धान […]
राजधनवार : राजधनवार के कटरियाटांड़ में गुरुवार को 11 हजार वोल्ट का तार खेतों में गिर गय. घटना से अफरातफरी मच गयी, दर्जनभर किसान बाल-बाल बचे गये. वहीं लगभग एक एकड़ में लगी धान की फसल जल गयी. बताया जाता है कि दोपहर एक बजे कटरियाटांड़ में लगभग एक दर्जन किसान अपने-अपने खेतों में धान काट रहे थे.
इसी क्रम में खेतों के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. गिरते ही काफी मात्रा में चिंगारी निकलने लगी. चिंगारी से धान की फसल में आग लग गयी. देखते ही देखते लगभग एक एकड़ में लगी धान की फसल जल धू-धू कर जलने लगी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लाइन कटवायी. हालांकि तब तक कटरियाटांड़ निवासी रघुनंदन सिंह, अवधेश सिंह तथा गगनपुर के राजेंद्र यादव के खेत में लगी धान फसल जल चुकी थी.
लाइन काटे जाने के बाद लोगों ने आग बुझानी शुरू की. घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति ष है. भुक्तभोगियों को कहना है कि जर्जर तार को बदलने के लिए कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. लगभग 50 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ग्रामीण राजेंद्र यादव, गुलाब दास, पंकज राय, संतोषी राय, रामदेव सिंह, प्रदीप पंडित, कामदेव राम, बासुदेव पंडित आदि ने सरकार व विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.