मौलिक अधिकार की दी गयी जानकारी
गिरिडीह : विश्व मानवाधिकार दिवस पर नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता यात्रा को रवाना किया. उक्त यात्रा अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘यूथ फोर ह्यूमन राइट्स इंडिया एवं द लीड फाउंडेशन’ की ओर से निकाली गयी. इस दौरान गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय व सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय के बच्चे हाथों में […]
गिरिडीह : विश्व मानवाधिकार दिवस पर नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता यात्रा को रवाना किया. उक्त यात्रा अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘यूथ फोर ह्यूमन राइट्स इंडिया एवं द लीड फाउंडेशन’ की ओर से निकाली गयी. इस दौरान गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय व सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय के बच्चे हाथों में मानवाधिकार से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे.
कई इलाकों का भ्रमण कर बच्चे टावर चौक पहुंचे. इसके बाद टावर चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने संविधान में निहित मौलिक अधिकार के बारे में अपने विचार रखे. संस्था के प्रमुख सुधांशु कुमार ने कहा कि मानव पर हो रहे अत्याचार को रोकना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.
अभिलाषा रिसर्च फाउंडेशन के रीतेश सराक ने सार्वभौमिक मानवाधिकार पत्र पर चर्चा की. सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव विश्वबंधु ने मानवाधिकार की जानकारी दी. मौके पर दामोदर गोप, किशोर कुमार शर्मा, देवेंद्र पांडेय, गोपाल राणा, विक्रांत सिन्हा, राकेश सिन्हा, प्रदीप पासवान, आतिश कुमार भदानी, रूपलाल महतो, विकास कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. इधर, मानवाधिकार रक्षा संगठन के सदस्य प्रभारी लक्ष्मीकांत साव ने कोलडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच बिस्कुट व पेंसिल का वितरण किया.
मौके पर विकास कुमार, सागर कुमार, श्रीकांत साव, राम कुमार साव, पिंटू सिंह, विपिन लाहेरी, सुमित रंजन, नीरज साव, बिट्टू साव, संतोष चौरसिया, कमला सिंह, दुखहरण मंडल, मंजु प्रसाद, अर्जुन सिंह, पूजा मिश्रा आदि मौजूद थे.