गिरिडीह : सदर प्रखंड के शशांकबेड़ा स्थित संत जोसेफ स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर भागलपुर के फादर कुरियन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. कबूतर उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. स्कूल के बच्चों ने दौड़, रस्सी कूद, चम्मच रेस आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बच्चों की प्रतिभा देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये.
स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उमंग देखा गया. इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने क्षेत्र में मार्च भी किया. खेलकूद प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बच्चों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर विवश कर दिया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के प्राचार्य फादर मैथ्यू ने किया.