होल्डिंग टैक्स वसूली को ले लगाया जायेगा कैंप : दिनेश

गिरिडीह : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नप बोर्ड की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर विशेष चरचा की गयी. जो टैक्स होल्डर समय पर टैक्स जमा करते हैं, उन्हें टैक्स पर दो प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 12:35 AM

गिरिडीह : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नप बोर्ड की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर विशेष चरचा की गयी. जो टैक्स होल्डर समय पर टैक्स जमा करते हैं, उन्हें टैक्स पर दो प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया.

वहीं जिन टैक्स होल्डरों द्वारा समय पर पैसा जमा नहीं किया जाता है, उनसे चार प्रतिशत जुर्माना के साथ टैक्स वसूली करने का भी निर्णय लिया गया. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने होल्डिंग टैक्स को लेकर सर्वे करने के लिए 15 दिसंबर के बाद से वार्ड स्तर पर कैंप लगाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि शहर में लगने वाले हाटों से टैक्स की वसूली शुरू से बाजार समिति द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाटों को नप के अधीन करने के लिए बाजार समिति को नोटिस भेजा जायेगा. बैठक में राजस्व को बढ़ाने के लिए सिनेमा घरों से 25 हजार, डीटीओ कार्यालय से 12 लाख सलाना टैक्स की वसूली की जायेगी. वहीं विद्युत विभाग से दो लाख तथा रजिस्ट्री कार्यालय से 5 लाख रुपये प्रतिमाह सरचार्ज टैक्स वसूली का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में वार्ड पार्षदों ने नप अध्यक्ष से तहसीलदारों के वसूली स्थान को परिवर्तित करने की मांग की. पार्षदों ने किराया लगाने वाले मकान मालिकों से व्यावसायिक टैक्स वसूली करने की भी मांग की. जिस पर बोर्ड द्वारा विचार करने की बात कही गयी.

इस दौरान सरकारी कार्यालयों में बकाये टैक्स की वसूली पर भी बल दिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष राकेश मोदी, एइ कौशलेश यादव, वार्ड पार्षद असदउल्लाह, सुमित कुमार, सैफ अली गुड्डू, पूनम वर्णवाल, शिवम श्रीवास्तव, चंद्रदेव यादव, मुकेश साह, नौशाद आलम, फिरदौस परवीन, तरुण मुखर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version