पतोहू ने ससुर को पीट-पीट कर मार डाला
गावां : प्रखंड स्थित मंझने गांव में फसल चरने के विवाद पर पतोहू ने अपने ससुर को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार उक्त गांव की चीना देवी के गेहूं के खेत में नन्हू महतो की बकरी घुस गयी थी. उक्त बकरी को निकालने के लिए नन्हू महतो की पुत्री अनिता देवी […]
गावां : प्रखंड स्थित मंझने गांव में फसल चरने के विवाद पर पतोहू ने अपने ससुर को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार उक्त गांव की चीना देवी के गेहूं के खेत में नन्हू महतो की बकरी घुस गयी थी.
उक्त बकरी को निकालने के लिए नन्हू महतो की पुत्री अनिता देवी जब पहुंची तो चीना देवी पति भोला यादव गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी. इस दौरान चीना देवी ने बीच-बचाव कर रहे कर अपने ससुर 70 वर्षीय नन्हू महतो को भी नहीं बख्शा और डंडे से पिटाई कर दी. जिससे नन्हू महतो गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
उसके चेहरे व माथे पर भी गंभीर चोटें लगी थी. वहीं बीच-बचाव करने आयी नन्हू की पत्नी गौरी देवी भी घायल बतायी जा रही है. इस संबंध में गावां थाना में कांड संख्या 141/13 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले में चीना देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी अरविंद कुमार मांझी ने बताया कि मृतक के भतीजे कैलाश यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.