हत्या की आशंका, क्षेत्र में सनसनी

गायब छात्रा का शव कुएं से बरामद, एक गिरफ्तार गावां : प्रखंड के खरसान पंचायत स्थित डेवटन गांव से लापता छात्रा का शव शनिवार को गांव से कुछ दूर पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया. बता दें कि डेवटन निवासी जितेंद्र साव की पुत्री ममता कुमारी (15 वर्षीया)28 नवंबर को अपने घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 5:24 AM

गायब छात्रा का शव कुएं से बरामद, एक गिरफ्तार

गावां : प्रखंड के खरसान पंचायत स्थित डेवटन गांव से लापता छात्रा का शव शनिवार को गांव से कुछ दूर पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया. बता दें कि डेवटन निवासी जितेंद्र साव की पुत्री ममता कुमारी (15 वर्षीया)28 नवंबर को अपने घर से गायब हो गयी थी.

उक्त संबंध में जितेंद्र साव ने गावां थाना में सनहा भी दर्ज कराया था. वहीं शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर स्थित विशुन साव के कुआं में ममता का शव तैरता हुआ मिला. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद मांझी घटनास्थल पर पहुंचे व लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.

उक्त मामले में गावां थाना को दिये गये आवेदन में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि हरिहरपुर गांव के श्रावण स्वर्णकार ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश को कुआं में फेंक दिया है. उक्त युवक अक्सर मोबाइल पर उससे बातचीत करता था. उसने शादी की नीयत से ममता को बहला-फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. उक्त संबंध में गावां थाना में कांड संख्या 140/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपित श्रावण स्वर्णकार(22 वर्ष) पिता बसंत स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि ममता कुमारी उच्च विद्यालय पिहरा में कक्षा नवम की छात्रा थी. वहीं श्रवण स्वर्णकार इसी प्रखंड के मंझने पंचायत में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. उक्त संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि लड़की के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. साथ ही गले में दबने का निशान भी था. वहीं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही मामले से परदा उठ पायेगा.

Next Article

Exit mobile version