गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पेसराबहियार के ग्रामीणों ने आठ मवेशी के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. मामले में पेसराबहियार के अजय चौहान के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस संदर्भ में मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पेसराबहियार के लोगों ने आठ मवेशी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. मवेशी की तस्करी का आरोप लगाया गया था. ग्रामीणों के आरोपों की जांच की गयी और शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर थाना इलाके के कसियाडीह निवासी कासीम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.