धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वालों की खैर नहीं

– एक आरोपी का स्केच जारी... – जल्द होगी गिरफ्तारी हजारीबाग रोड : सरिया में एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के मामले में सरिया पुलिस ने एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के एटीएम कार्ड को बदल कर उनकी राशि निकालने वाला गिरोह पिछले कुछ समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 4:42 AM

– एक आरोपी का स्केच जारी

– जल्द होगी गिरफ्तारी

हजारीबाग रोड : सरिया में एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के मामले में सरिया पुलिस ने एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के एटीएम कार्ड को बदल कर उनकी राशि निकालने वाला गिरोह पिछले कुछ समय से सरिया में सक्रिय है.

पिछले दिनों सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह निवासी हरिदेव शर्मा के एटीएम कार्ड से उच्चकों ने 20 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. इसे लेकर श्री शर्मा ने सरिया थाना में मामला दर्ज कराया था.

सरिया पुलिस ने एटीएम मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से गिरोह के एक सदस्य का स्केच जारी किया है. सरिया थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दोषी अपराधी की पहचान कर उसकी धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही दोषी को पुलिस कस्टडी में लिया जायेगा.