किडनी गायब होने के मामले में जांच शुरू

गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा निवासी अनिता देवी की किडनी गायब हो जाने के मामले में कमेटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पिछले दिनों अनिता देवी ने कौशल क्लिनिक की डॉ किरण कौशल पर ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया था. श्रीमती अनिता देवी ने 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 4:42 AM

गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंबा निवासी अनिता देवी की किडनी गायब हो जाने के मामले में कमेटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पिछले दिनों अनिता देवी ने कौशल क्लिनिक की डॉ किरण कौशल पर ऑपरेशन के दौरान किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया था.

श्रीमती अनिता देवी ने 19 मई 2010 को सर्वाइकल हाइपर ट्राफी का ऑपरेशन डॉ किरण कौशल से कराया था. इसके बाद विभिन्न जांच रिपोर्टो के आधार पर अनिता देवी ने कहा है कि उनकी किडनी नहीं है. अपने आरोपों के संपुष्टि के लिए विभिन्न लैब की जांच रिपोर्ट को भी उन्होंने प्रस्तुत किया है.

इस शिकायत के बाद उपायुक्त ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को डॉ किरण कौशल से पूछताछ करने के बाद गिरिडीह के सिविल सजर्न ने श्रीमती अनिता देवी को पत्र लिख कर कई तरह कीशारीरिक जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल बुलाया है.

ज्ञापांक 3217 दिनांक 5 दिसंबर 2013 के माध्यम से सिविल सजर्न ने अनिता देवी को 7 दिसंबर 2013 को सभी तरह के संबंधित कागजातों के साथ बुलाया है. किडनी गायब होने के मामले को लेकर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई लोगों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान गिरिडीह में किडनी निकाल लेना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version