तीन आरा मिल में छापेमारी दो लाख की लकड़ी जब्त
बगोदर : वन विभाग ने बगोदर वन क्षेत्र के सारो कुदर स्थित तीन आरा मिल में मंगलवार को छापेमारी कर करीब दो लाख रुपये मूल्य की लकड़ी जब्त की है. साथ ही लाखों रुपये मूल्य की मशीन भी जब्त की गयी है. वन क्षेत्र के पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ठाकुर तुरी, इजराइल […]
बगोदर : वन विभाग ने बगोदर वन क्षेत्र के सारो कुदर स्थित तीन आरा मिल में मंगलवार को छापेमारी कर करीब दो लाख रुपये मूल्य की लकड़ी जब्त की है. साथ ही लाखों रुपये मूल्य की मशीन भी जब्त की गयी है.
वन क्षेत्र के पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ठाकुर तुरी, इजराइल अंसारी व फलजीत महतो के आरा मिल में छापेमारी कर कई कीमती लकड़ियां व मशीन जब्त की गयी है.
श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. बगोदर वन क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल को चिह्नित किया जा रहा है. छापेमारी अभियान में वन पाल भरत तिवारी, पुरुषोत्तम पांडेय, रामलखन सिंह, शिवशंकर राम, परशुराम शर्मा, डोमन ठाकुर, नंद लाल प्रसाद, किशुन राम आदि शामिल थे. वहीं छापेमारी से आरा मिल संचालकों में हड़कंप है.