एक प्रमाण पत्र पर दो आवेदन
गावां : गावां में पोषण सखी के चयन में गड़बड़झाला सामने आ रहा है. आवेदन में जाली प्रमाण पत्र लगा कर मेरिट लिस्ट में जाने की होड़ लगी है. इसका खुलासा तब हुआ जब चेरवा की तीन आवेदिकाओं ने उपायुक्त व बीडीओ को आवेदन देकर दो सगी बहनों द्वारा एक ही प्रमाण पत्र पर आवेदन […]
गावां : गावां में पोषण सखी के चयन में गड़बड़झाला सामने आ रहा है. आवेदन में जाली प्रमाण पत्र लगा कर मेरिट लिस्ट में जाने की होड़ लगी है. इसका खुलासा तब हुआ जब चेरवा की तीन आवेदिकाओं ने उपायुक्त व बीडीओ को आवेदन देकर दो सगी बहनों द्वारा एक ही प्रमाण पत्र पर आवेदन किये जाने का मामला उठाया.
सेरुआ पंचायत के चेरवा पूर्वी भाग में ममता कुमारी (पति प्रमोद प्रसाद यादव), प्रियंका देवी (पति किशोर रविदास), प्रतिमा कुमारी (पति मुकेश प्रसाद यादव) व रूबी देवी (पति संतोष यादव) ने आवेदन दिया. प्रियंका, प्रतिमा व रूबी ने आवेदन में कहा है एक आवेदिका के प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर पोस्तिबांक आंगनबाड़ी केंद्र में भी आवेदन किया गया है.
आवेदनकर्ता सगी बहने हैं और उनका प्रमाण पत्र एक है. पोस्तिबांक की आवेदिका का वास्तविक नाम वोटर कार्ड में कुछ और है. तीनों आवेदिकाओं ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर बीडीओ जहीर आलम ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.