ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है बंद पड़ा सात सोलरयुक्त पानी टंकी
चारों टोला में योजना के तहत सात स्थानों पर बोरिंग की गयी और स्ट्रक्चर भी खड़ा किया गया. इसके बाद करीब एक माह तक सुचारू रूप से जलापूर्ति हुई. एक माह बाद सातों स्थानों का मोटर खराब होने से पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है.
गिरिडीह.
सदर प्रखंड की सिंदवरिया पंचायत के कुरूमडीहा, बाघमारा, टोलोहरकट्ठो व कोल्हरिया टोला में लगी सोलर युक्त पानी टंकी लगभग एक वर्ष से बंद है. बताया जाता है कि पंचायत के चार टोला में लगी सात सोलर युक्त पानी टंकी एक माह तक ठीक से चली. इसके बाद बंद हो गयी. ग्रामीण राजेश कोल, गणेश कोल, बैद्यनाथ सिंह, लुकमान अंसारी, किशोर वर्मा आदि ने बताया कि चारों टोला में योजना के तहत सात स्थानों पर बोरिंग की गयी और स्ट्रक्चर भी खड़ा किया गया. इसके बाद करीब एक माह तक सुचारू रूप से जलापूर्ति हुई. एक माह बाद सातों स्थानों का मोटर खराब होने से पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है. उन्हें दूसरे टोले में जाकर पानी लाना पड़ रहा है. सोलर युक्त पानी टंकी खराब रहने की सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है. मुखिया रामेश्वर वर्मा ने बताया टंकी खराब रहने की सूचना संबंधित अधिकारी को लिखित दी गयी है. जल्द ही ठीक करवा जलापूर्ति शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है