मधुबन में मांस बिक्री पर रोक
पीरटांड़ : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में मांस की दुकान खोलने पर पीरटांड़ के अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने रोक लगा दी है. मधुबन अंहिसा की तपोभूमि है. यहां के जैन यात्री हमेशा हिंसा का विरोध करते आ रहे हैं. जैन समाज के छितरमल पाटनी, दीपक भाई मेपानी, अनिल कुमार दुग्गड़, विनोद कुमार […]
पीरटांड़ : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में मांस की दुकान खोलने पर पीरटांड़ के अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने रोक लगा दी है. मधुबन अंहिसा की तपोभूमि है. यहां के जैन यात्री हमेशा हिंसा का विरोध करते आ रहे हैं. जैन समाज के छितरमल पाटनी, दीपक भाई मेपानी, अनिल कुमार दुग्गड़, विनोद कुमार बागचर आदि लोगों यहां मांस बिक्री का विरोध किया है. अंचलाधिकारी ने इस पर तत्काल रोक लगा दी है.