गला दबाकर मार दी गयी थी ममता
– 28 नवंबर की रात को हुई थी छात्र की हत्या अमरनाथ/विनोद, गिरिडीह/गावां : गावां थाना क्षेत्र के खरसान निवासी जितेंद्र साव की 16 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी की हत्या 28 नवंबर की रात को ही कर दी गयी थी. गरदन दबा कर ममता की हत्या की गयी थी. गरदन दबाने के लिए रस्सी या […]
– 28 नवंबर की रात को हुई थी छात्र की हत्या
अमरनाथ/विनोद, गिरिडीह/गावां : गावां थाना क्षेत्र के खरसान निवासी जितेंद्र साव की 16 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी की हत्या 28 नवंबर की रात को ही कर दी गयी थी. गरदन दबा कर ममता की हत्या की गयी थी. गरदन दबाने के लिए रस्सी या किसी अन्य सामान का उपयोग किया गया था.
इस बात का खुलासा मृतका कीपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. रिपोर्ट में मृतका ममता की दोनों पसली भी टूटी हुई पायी गयी है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि पोस्टमॉर्टम के 36 घंटे पहले ही ममता की मौत हो चुकी थी. यानी पोस्टमॉर्टम जब 30 नवंबर 2013 के दोपहर ढाई बजे हुआ है तो ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि ममता की हत्या 28 नवंबर की देर रात को कर दी गयी होगी.
इस मामले की पुष्टि कांड के अनुसंधान कर्ता संदीप कुजूर भी करते हैं. श्री कुजूर का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार हत्या 28 नवंबर की रात को ही हो गयी. अब मामले में आगे का अनुसंधान जारी है. गौरतलब हो कि खरसान की रहने वाली नाबालिग लड़की ममता कुमारी का शव 30 नवंबर को गांव के ही एक कुएं में तैरते हुए मिला था.
लाश मिलने के बाद परिजनों ने कहा था कि उसकी लड़की को 28 नवंबर की सुबह बहला-फुसला कर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी 22 वर्षीय श्रवण कुमार ले गया था. इस मामले को लेकर 28 नवंबर को मृतका के मामा उमेश कुमार ने गावां थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया था.
बलात्कार की नहीं हुई पुष्टि : मृतका के परिजनों ने अपहरण कर बलात्कार करने के बाद हत्या करने की शिकायत गावां थाना में की थी.
इस मामले को लेकर आरोपी श्रवण कुमार के खिलाफ गावां थाना में कांड संख्या 140/13 भादवि की धारा 366ए, 376, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में श्रवण की गिरफ्तारी भी हो गयी. परंतु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई. अनुसंधानकर्ता संदीप कुजूर कहते हैं कि बलात्कार करने के बाद हत्या का आरोप लगाया गया था, परंतु बलात्कार की पुष्टि नहीं हो सकी है.
कुएं तक कैसे पहुंची लाश : ममता की हत्या किस परिस्थिति में हुई और हत्या के पीछे का कारण क्या रहा है, इसका खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पायी है. पुलिस अब तक यह भी नहीं समझ पायी है कि हत्या किस स्थान पर हुई और लाश को कुएं तक कैसे लाया गया. यह सवाल गावां के लगभग सभी लोगों के जेहन में उभर रहा है.
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले का खुलासा दो-तीन दिनों के अंदर कर लिया जायेगा. अनुसंधानकर्ता संदीप कुजूर कहते हैं कि मामले को लेकर मृतका के परिजनों के अलावा कई ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का नतीजा सामने आ जायेगा.