गिरिडीह की साख पर लग रहा बट्टा!
अमरनाथ सिन्हा गिरिडीह : जिले के कुछ बदमाशों की करतूत के कारण देश में गिरिडीह की साख को बट्टा लग रहा है. यहां के कुछ अापराधिक मानसिकता के लोग महानगरों में नौकरी के दौरान मालिकों के घर चोरी कर फरार हो जाते हैं. आये दिन ऐसे मामलों की जांच के लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस […]
अमरनाथ सिन्हा
गिरिडीह : जिले के कुछ बदमाशों की करतूत के कारण देश में गिरिडीह की साख को बट्टा लग रहा है. यहां के कुछ अापराधिक मानसिकता के लोग महानगरों में नौकरी के दौरान मालिकों के घर चोरी कर फरार हो जाते हैं. आये दिन ऐसे मामलों की जांच के लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस गिरिडीह आती रहती है. इस कारण रोजगार की तलाश में बाहर जानेवाले यहां के सीधे-साधे लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है.
फिल्म अभिनेत्रियों व व्यवसायियों के घर कर चुके हैं चोरी : काम की तलाश में महानगरों में जाने वाले कई बदमाश भोलेपन का नाटक कर किसी तरह अमीर लोगों के घर नौकर बनकर दाखिल हो जाते हैं. इन्हें काम पर रखने वालों में उद्योगपतियों के अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े लोग भी शामिल हैं.
मालिकों का विश्वास जीतने के बाद मौका मिलते ही ऐसे लोग मोटी रकम पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. हाल ही में जमुआ के मेढ़ो चपरखो से दिल्ली से चुराये जेवर बरामद हुए. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पहले भी महानगरों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को यहां के बदमाशों ने अंजाम दिया है.